Search
Close this search box.

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEET UG 2024 Counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 24 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शुरू करेगी. इस साल नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे,

नई दिल्ली:

NEET UG 2024 Counselling: मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए नीट काउंसलिंग आज से शुरू हो रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 24 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शुरू करेगी.  इस साल नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में तीन राउंड होंगे, उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करने और अपना चयन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा.

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा. साथ ही अपने सभी जरूरी शैक्षमिक डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन मोड में अपलोड करना होगा.

NEET UG 2024 Counselling:  जरूरी डॉक्यूमेंट्स
  1. एमसीसी द्वारा जारी आवंटन पत्र
  2. नीट 2024 रिजल्ट/रैंक पत्र
  3. नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024
  4. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  5. कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  6. कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  7. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  8. 8 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (आवेदन पत्र पर चिपकाई गई तस्वीरें)
  9. फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई भी एक.

NEET UG 2024 Counselling:  ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीट

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन एमसीसी द्वारा किया जाता है. यह काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटे के सरकारी कॉलेजों की 15% सीटों के साथ और एमएमयू (AMU), बीएचयू (BHU), जेएमआई (JMI), ईएसआईसी (ESIC), एएमसी पुणे (AMC) और डीम्ड विश्वविद्यालयों जैसे संस्थानों की सीटों के लिए आयोजित की जाती है.

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai