Search
Close this search box.

“12वीं बोर्ड रिजल्ट से पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू हो रहे हैं एडमिशन, 78,000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Engineering Collage Admission 2025: गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेडमिक ईयर 2025-26 का एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. कुल 78,600 सीटों पर एडमिशन के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.

Engineering College Admission 2025: गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेजों एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हो चुका है. 12वीं साइंस के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले साल में प्रवेश के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि अभी 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, ऐसे में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड और गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) या JEE Mains 2025 का हॉल टिकट समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा.

गुजरात में इंजीनियरिंग की 78 हजार से ज्यादा सीटों पर होंगे एडमिशन
एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज द्वारा गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेडमिक ईयर 2025-26 का एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. गुजरात में 16 सरकारी, 3 अनुदानित, 1 ऑटोनॉमस और 120 स्वनिर्भर समेत कुल 140 इंजीनियरिंग कॉलेज है. इनमें कुल 78,600 सीटों पर एडमिशन होंगे.

24 मार्च से 20 मई तक चलेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थियों को 24 मार्च से लेकर 20 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना रहेगा. रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 350 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे. पिछले साल गुजरात के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 43,615 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था.

13 जून को आएगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 3 जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी और 7 जून को मॉक राउंड और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 13 जून को घोषित की जाएगी और विद्यार्थियों को 17 जून तक फीस जमा करके अपनी सीट लॉक करनी होगी. 19 जून से एकेडमिक टर्म शुरू हो जाएगा. खाली सीटों के आधार पर एडमिशन का दूसरा राउंड होगा.

बता दें कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) द्वारा गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 23 मार्च 2025 को निर्थारित है. परीक्षा शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर-1 (फिजिक्स और केमिस्ट्री) सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि पेपर-2 (मैथ्स) शाम 3 बजे से 4 बजे तक चलेगा.

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें