Search
Close this search box.

तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 95 की मौत, भारत के बिहार और बंगाल में महसूस किए गए झटके

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तिब्बत में आए भूकंप (Tibet Earthquake) के झटके भारत तक महसूस किए गए हैं. बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में भी धरती कांप गई.

तिब्बत की धरती आज भयानक भूकंप (Tibet Earthquake) से दहल गई है. इस भूकंप में बड़ा नुकसान तिब्बत को उठाना पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीनी मीडिया शिन्हुआ के हवाले से बताया कि आज नेपाली सीमा के पास तिब्बत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप गई. इस घटना में 95 लोगों की मौत हो गई है और 53 लोग घायल हो गए. आज सुबह भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए हैं. बिहार, असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए.

नेपाल से सटे तिब्बत में भयानक भूकंप

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया है. नेपाल उस क्षेत्र में बसा है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट टकराती हैं, जिससे हिमालय बनता है और अक्सर भूकंप आते रहते हैं. साल 2015 में नेपाल में आए 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें पांच लाख से ज्यादा घर तबाह हो गए थे.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 6:35 बजे महसूस किया गया था. NCS के डेटा के मुताबिक, भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए.

दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.7 थी, जो सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर आया, जो कि 10 किलोमीटर की गहराई पर था. वहीं तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का था, जो सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर आया, जो कि 30 किलोमीटर की गहराई पर था.

बिहार, बंगाल में भी कांपी धरती

तिब्बत में आए भूकंप का असर भारत तक देखा गया. बिहार, पश्चिम बंगाल, असम की धरती बुरी तरह से कांप गई. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. बिहार में लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर देखे गए. भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर यहां पर नहीं है.

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें