Search
Close this search box.

“भारत में HMPV वायरस की एंट्री, शेयर बाजार में हाहाकार – महाविनाश के 5 प्रमुख कारण”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर बाजार में आज के इस महाविनाश की पहली और सबसे बड़ी वजह चीनी वायरस HMPV है। सोमवार को भारत में इस वायरस के 3 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। शुरुआती दो मामले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से आए जबकि तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है।

Indian Share Market: सोमवार को हफ्ते के पहले ही दिन भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया। हरे निशान में खुला स्टॉक मार्केट लाल निशान के दलदल में पहुंचते ही नीचे की ओर धंसता चला गया। दोपहर 02.40 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1399.86 अंकों (1.77%) की गिरावट के साथ 77,823.25 अंकों पर और एनएसई निफ्टी 437.00 अंकों (1.82%) की गिरावट के साथ 23,567.75 अंकों पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि आज भारत में चीनी वायरस HMPV के 3 मामलों की पुष्टि होने के बाद से गिरावट से विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, चीनी वायरस के अलावा और भी कई कारण हैं, जिन्होंने इस गिरावट को रफ्तार दी।

भारत में चीनी वायरस HMPV के 3 मामलों की पुष्टि

शेयर बाजार में आज के इस महाविनाश की पहली और सबसे बड़ी वजह चीनी वायरस HMPV है। सोमवार को भारत में इस वायरस के 3 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। शुरुआती दो मामले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से आए जबकि तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। तीनों ही मामलों में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरू में एक 3 महीने के बच्चे में वायरस पाया गया था, जिसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जबकि, 8 महीने के एक बच्चे का इलाज चल रहा है। अहमदाबाद में संक्रमित पाया गया बच्चा भी खतरे से बाहर है।

FII द्वारा की जा रही भारी बिकवाली भी महाविनाश का एक बड़ा कारण

FII द्वारा की जा रही भारी बिकवाली भी इस महाविनाश का एक बड़ा कारण है। विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार भारतीय शेयरों को बेचकर पैसा निकाल रहे हैं। ये निवेशक बड़ी मात्रा में शेयर बेचते हैं, जिसका सीधा और बड़ा प्रभाव देखने को मिल रहा है। HMPV की भारत में एंट्री की पुष्टि होते ही विदेशी निवेशकों में दहशत देखने को मिल रही है। इनके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में ताजा उछाल, रुपये में जारी लगातार गिरावट और ग्लोबल मार्केट में हो रही बिकवाली ने भी इस गिरावट को रफ्तार देने का काम किया है।

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें