मथुरा में यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को जन्माष्टमी उत्सव के दौरान हुई. अस्पताल में भर्ती प्रियंका ने बताया- हमने रात में कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाए थे. इसके बाद मुझे उल्टी होने लगी और पेट में जलन महसूस हुई. गांव के दर्जनों लोग बीमार हुए हैं.
मथुरा में जन्माष्टमी के दिन गांव में फूड पॉइजनिंग से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को जन्माष्टमी उत्सव के दौरान हुई. सरकारी अस्पताल में भर्ती किशोरी प्रियंका ने बताया- हमने रात में कुट्टू के आटे से बने पकौड़े खाए थे. इसके बाद मुझे उल्टी होने लगी और पेट में जलन महसूस हुई.
वहीं, मरीज के साथ आए परखम गांव के निवासी एक शख्स ने बताया कि पकौड़े खाने के बाद लोगों को चक्कर आने, उल्टी और कंपकंपी की शिकायत होने लगी. कुट्टू का आटा गांव की एक स्थानीय दुकान से खरीदा गया था. जिसको खाने के बाद गांव के करीब 50 लोग बीमार पड़ गए.
गांव के एक अन्य निवासी महेश ने न्यूज एजेंसी को बताया, “मेरी पत्नी खड़ी नहीं हो पा रही है, वह बहुत कमजोर हो गई है, लगभग बेहोश हो गई है.” गांव के कई लोगों ने व्रत में कुट्टू के आटे का प्रयोग किया था.
वहीं, अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि रात 1 बजे उल्टी और घबराहट की शिकायत के साथ करीब 29 मरीज यहां भर्ती हुए थे. डॉक्टर ने कहा- मुझे बताया गया कि कुछ अन्य मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भी ले जाया गया है. यहां भर्ती सभी लोगों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मथुरा के फरह ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में कुट्टू के आटा से बनी पकौड़ी खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. देर रात से तबीयत बिगड़ने पर बीमार लोग अस्पताल पहुंचे, जहां मरीजों की संख्या अधिक होने पर उनको मथुरा के अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
परखम, बरोदा, मखदूम खैरट आदि गांव के लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. गांव वालों ने बताया कि इलाके में कुछ दुकानें हैं, जहां से व्रतियों ने कुट्टू का आटा खरीदा था. आशंका जताई जा रही है कि आटे की गुणवत्ता खराब हो सकती है, या फिर आटे में कोई विषाक्त पदार्थ मिला हो सकता है फिलहाल, मरीजों के इलाज के साथ जांच-पड़ताल जारी है.