Search
Close this search box.

Olympic 2024: विनेश फोगाट के बाहर होते ही बड़ा अपडेट, अब किसी भी एथलीट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट अब ​ओलंपिक में अपना रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल पाएंगी। उनका ​वजन कुछ ज्यादा निकला है, इसलिए वे इवेंट से बाहर कर दी गई हैं। अब इस इवेंट में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल ही दिया जाएगा।

Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से एक बड़ा अपडेट आया है। जिसने करोड़ों भारतीयों के दिल को एक झटके में तोड़कर रख दिया है। हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है। वे हैं भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट। विनेश फोगाट को आज रेसलिंग में यूएसए की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मेडल मैच खेलना था। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे आज गोल्ड लेकर आएंगी, लेकिन इससे पहले ही खबर आई कि अब विनेश फोगाट इस प्रतियोगिता से बाहर कर दी गई हैं। पता चला है कि विनेश फोगाट जिस 50 किलोग्रामभार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं, उनका वजन आज उससे कुछ ज्यादा आ गया है। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि अब इस इवेंट में किसी भी एथलीट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। यानी केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज दिए जाएंगे।

विनेश फोगाट का वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा 

विनेश फोगट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम अधिक था। इसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। प्रतियोगिता नियमों के अनुसार फोगट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी और 50 किलोग्राम में केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही भाग लेंगे। यानी यूएस की पहलवान साराह हिलडेब्रेंडेट को बिना खेले ही गोल्ड दे दिया जाएगा। वहीं ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा। ओलंपिक और इवेंट के नियमों के अनुसार पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है।

पूरी रात विनेश अपना वजन घटाने की कोशिश में जुटी रहीं 

जानकारी मिली है कि रात में जब विनेश का वजन किया गया तो वो करीब 52 किलो था, लेकिन इसके बाद विनेश पूरी रात सोईं नहीं और अपना वजन कम करने के प्रयास में लगी रही। उनका वजन कम हुआ भी, लेकिन जब फाइनल से पहले फिर से उनका वजन किया गया तो वो मानक से करीब 100 ग्राम ज्यादा था। इस 100 ग्राम वजन की वजह से ही उन्हें इस इवेंट से बाहर कर दिया गया है। बताया जाता है कि फाइनल व​जन के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल से ये मांग की कि उन्हें कुछ और वक्त दिया जाए, ताकि वे 100 ग्राम वजन को भी कम कर सकें, लेकिन इसकी परमीशन नहीं दी गई।

भारत के लिए ओलंपिक इतिहास में रच सकती थी इतिहास 

विनेश फोगाट इससे पहले 53 किलो भार वर्ग में ही हिस्सा लेती रहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने 50 किलो वाले वर्ग में हिस्सा लिया। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से कट में पहुंची थीं। फोगट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। स्वर्ण पदक मुकाबले के दौरान उन्होंने विश्व की नंबर एक और प्रबल दावेदार जापान की युई सुसाकी को चौंका दिया, इसके बाद यूक्रेन और क्यूबा की पहलवानों पर दो और शानदार जीत दर्ज की।

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai