Search
Close this search box.

सड़क किनारे बेफ्रिकी से सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, एक मासूम बच्ची सहित 3 की मौत; 8 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Dausa- India TV Hindi

Image Source : FILE
दौसा जिले में कार ने 11 लोगों को कुचला

दौसा: जिले के महवा कस्बे में बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 2 घायलों का महवा के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 6 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया है।

देर रात पहुंचे विधायक 

हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

एसएमएस हॉस्पिटल किया रेफर

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद फरार हो गया ड्राइवर

हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने लाया गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे में घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय महवा ले जाया गया।

(इनपुट- मुकेश बोहरा)

ये भी पढ़ें:

राजस्थान : जैसलमेर के पास वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Source link

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें