Search
Close this search box.

“महाकुंभ के कारण वाराणसी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, अब इस दिन से होंगी क्लासेस”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अब स्कूलों को बंद रखने की मियाद 8 फरवरी तक कर दी गई है और तब तक छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा के लिए निर्देश दिया गया है. स्कूलों के बंद होने के चलते अब चिंता इस बात की सताने लगी है कि इसी फरवरी माह में तमाम स्कूलों की वार्षिक परीक्षा पहले ही घोषित है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की तैयारी से लेकर उनकी परीक्षा तक भी प्रभावित हो सकती है.

प्रयागराज में महाकुंभ के चलते बनारस के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. पहले स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था लेकिन अब कक्षाएं 8 फरवरी तक बंद रहेंगी. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वाराणसी में लगातार महाकुंभ से जन सैलाब प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंच रहा है.

रैन बसेरे में तब्दील किए गए स्कूल

भीड़ को संभालने के लिए और उनकी व्यवस्था के लिए तमाम सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों को नगर निगम ने अस्थाई रैन बसेरे में भी तब्दील कर दिया है. पहले उम्मीद थी कि 5 फरवरी तक वाराणसी में भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये सिलसिला इतनी आसानी से रुकेगा.

जिसके चलते अब स्कूलों को बंद रखने की मियाद 8 फरवरी तक कर दी गई है और तब तक छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा के लिए निर्देश दिया गया है. स्कूलों के बंद होने के चलते अब चिंता इस बात की सताने लगी है कि इसी फरवरी माह में तमाम स्कूलों की वार्षिक परीक्षा पहले ही घोषित है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की तैयारी से लेकर उनकी परीक्षा तक भी प्रभावित हो सकती है.

आधिकारिक नोटिस में क्या लिखा है?

बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र-हित के दृष्टिगत दिनांक 08.02.2025 तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 5 तक संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी.

“ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित किये जायेंगे. परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, सीडिंग का कार्य गतिमान है. सभी प्र०अ० समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एम०डी०एम० वर्तन आदि महत्वूपर्ण कार्य सम्पादित करेंगे.”

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai