Search
Close this search box.

DeepSeek को टक्कर देने ChatGPT लेकर आया Deep Research AI, जानें कैसे करेगा काम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Open AI ने नया एडवांस AI टूल Deep Research तैयार किया है। ओपन एआई का यह टूल जटिल से जटिल सवालों के जवाब मिनटों में दे सकता है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस टूल की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है।

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपना नया एडवांस AI एजेंट Deep Research लॉन्च किया है। यह एआई टूल बड़े पैमाने पर ऑनलाइन जानकारियों और मल्टी-स्टेप रिसर्च टास्क को पूरा करेगा। इस टूल को फिलहाल चैट जीपीटी प्रो, प्लस और टीम नेक्स्ट यूजर्स के लिए लाया गया है। चैट जीपीटी का यह एडवांस एआई टूल पिछले दिनों चर्चा में आए चीनी एआई टूल DeepSeek R1 को कड़ी टक्कर देगा। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस एआई एजेंट को ऑन-डिमांड सुपरपावर बताया है।

क्या है Deep Research?

डीप रिसर्च AI इस्तेमाल करने का एक नया जरिया है, जिसमें जटिल टास्क को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है। इस टूल से यूजर्स एक्सपर्ट एडवाइस भी ले सकते हैं। जिस काम के लिए आम इंसान को कई घंटे और दिन लगते हैं वह काम यह कुछ सेकेंड्स में कर देगा। ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट इंजीनियर श्रीनिवास नारायणन ने अपने X हैंडल से इस एआई एजेंट के बारे में विस्तार से बताया है।

श्रीनिवास नारायणन ने कहा कि यह AI एजेंट जटिल सवालों को जरूरत के हिसाब से तोड़कर इंटरनेट और फाइल्स में हमारे द्वारा फीड की गई जानकारियों को समझाता है। यह एआई टूल जटिल रिजनिंग के सवालों का भी उत्तर दे सकता है। इस टूल का काम रिसर्च रिपोर्ट को तैयार करने से लेकर शॉपिंग एडवाइस, ट्रैवल प्लान तैयार करने के लिए किया जा सकता है।

सैम आल्टमैन ने कंफर्म किया है कि यह नया AI एजेंट जटिल से जटिल सवाल का जवाब देने में 5 से 30 मिनट का समय लगाएगा। OpenAI का यह टूल वेब ब्राउजिंग के साथ-साथ पाइथॉन एनालिसिस करने में भी सक्षम होगा। यह OpenAI o3 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है।

Deep Research कैसे करें यूज?

OpenAI के इस AI चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए चैटजीपीटी का प्रो या प्लस सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। चैटजीपीटी के मैसेज कंपोजर में मौजूद डीप रिसर्च पर टैप करके यूजर्स अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल आपके लिए पर्सनलाइज्ड रिपोर्ट भी तैयार कर सकता है। साथ ही, आप इस एआई एजेंट से सवाल पूछने के लिए आप फाइल्स और स्प्रेडशीट को भी अटैच करके कॉन्टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai