Search
Close this search box.

“महाकुंभ के लिए तोहफा: दिल्‍ली, मुंबई समेत इन शहरों से स्पेशल उड़ानों की शुरुआत, जानें किराया”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की शुरुआत की गई है. इन सभी शहरों से डेली स्‍पेशल फ्लाइट्स चलेंगी, जो सीधे प्रयागराज को जाएंगी.

महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पूरी तरह से तैयार है. इस बीच, एयरलाइंस कंपनियों ने भी महाकुंभ के लिए स्‍पेशल फ्लाइट (Special Flights) चलाने की शुरुआत कर दी है. महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिल्‍ली-मुंबई समेत कई शहरों से स्‍पेशल फ्लाइट्स का ऐलान किया है. SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी.

एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की शुरुआत की गई है. इन सभी शहरों से डेली स्‍पेशल फ्लाइट्स चलेंगी, जो सीधे प्रयागराज को जाएंगी. अभी अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस देने वाली SpiceJet एकमात्र एयरलाइन है, जो गुजरात के तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा को आसान बनाया है.

कैसे कर सकते हैं फ्लाइट के लिए बुकिंग 
SpiceJet ने बताया कि तीर्थयात्रियों की बेहतरीन यात्रा और आरामदायक एक्सपीरिएंस के लिए सभी फ्लाइट्स की टाइमिंग को काफी सुविधाजनक रखा गया है. इन स्पेशल फ्लाइट्स के लिए बुकिंग अब spicejet की अधिकाररिक वेबसाइटज या स्पाइसजेट मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं.

कितना होगा किराया 
स्‍पाइजेट की वेबसाइट के मुताबिक, हर शहर से प्रयागराज के लिए किराया (Special Flights Ticket) अलग-अलग होगा. यात्री अपना डेट और टाइमिंग चुनकर अधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस शहर से कितना किराया लगेगा.

  • दिल्‍ली से प्रयागराज के लिए किराया 8000 रुपये से लेकर करीब 20,000 रुपये तक है.
  • अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए किराया 13665 रुपये से करीब 16000 रुपये तक है.
  • मुंबई से प्रयागराज के बीच किराया 10,313 रुपये से करीब 13000 रुपये तक है.
  • बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए किराया 9700 रुपये से लेकर 16000 रुपये तक है.

यह किराया सिर्फ सिंगल पर्सन के लिए वन वे का है. डबल वे के लिए यह किराया इससे ज्‍यादा होगा. साथ ही अगर आप बीच में दिल्‍ली की तरफ से जाते हैं तो यह किराया ज्‍यादा पड़ सकता है. स्‍पाइसजेट ने अपने वेबसाइट पर किराए की लिस्‍ट दी है.

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ
महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक आस्था का समागम है, जिसमें सभी क्षेत्रों से तपस्वी, संत, साधु, साध्वियां, कल्पवासी और तीर्थयात्री आते हैं. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाला महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित किया जाता है, जिससे यह लाखों लोगों के लिए जीवन में एक बार होने वाला आध्यात्मिक अनुभव बन जाता है.

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें