Search
Close this search box.

“CTET 2024 Hall Ticket: सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. 14 दिसंबर को सीटेट 2024 की परीक्षा होना है. ऐसे में मुमकिन है कि सीबीएसई बोर्ड आज (12 दिसंबर) हॉल टिकट रिलीज कर दे.

CTET 2024 December Exam Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है. CTET 2024 के एडमिट कार्ड को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है यह भी जान लें.

14 दिसंबर को होना है एग्जाम

CBSE ने कहा है, “एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से दो दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से डाउनलोड करना चाहिए.” हालांकि, एडमिट कार्ड के जारी होने की सटीक तिथि और समय अभी तक बोर्ड द्वारा घोषित नहीं किया गया है. इस साल CTET परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जा रही है. अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होगी, तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है.

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकेंगे CTET Admit Card:

Step 1- सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
Step 2- होम पेज पर उपलब्ध ‘CTET Admit Card 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण भरना होगा.
Step 4- सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.
Step 5- एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें और पृष्ठ को डाउनलोड कर लें.
Step 6- भविष्य में आवश्यकता होने पर उसी का हार्ड कॉपी रख लें.

कैसे होगी परीक्षा?

परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होगी और दो शिफ्टों में बंटेगी- पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर II सुबह की शिफ्ट में और पेपर I शाम की शिफ्ट में आयोजित होगा. जो उम्मीदवार दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में बैठना होगा. प्रश्नपत्र बाइलींग्वल (हिंदी/अंग्रेजी) में होगा.

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai