Search
Close this search box.

स्कूल में जलाए गए NEET के पेपर, मांगने पर भी NTA ने नहीं दिए मूल प्रश्नपत्र, EOU की जांच में कई अहम खुलासे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEET पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच कराने की मांग उठी है। वहीं, अब NEET पेपर लीक मामले का बिहार की राजधानी पटना से कनेक्शन जुड़ा है। इस मामले की जांच तेज कर दी गई है।

NEET परीक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर देशभर में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता और पटना तक विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मेडिकल छात्र NEET पेपर लीक को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर सवाल उठा रहे हैं। NEET परीक्षा मामले पर जांच भी चल रही है। बिहार में NEET पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है। इस बीच सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पकड़े गए लोगों के पास से 11 रोल कोड मिले हैं।

EDU खंगालेगी अब इन सवालों के जवाब

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एनटीए से इन 11 रोल कोड से जुड़े परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी मांगी थी। अब जाकर NTA ने 11 अभ्यर्थियों का डिटेल भेज दिया है। इन 11 परीक्षार्थियों में 7 लड़कियां और 4 लड़के थे। 11 रोल कोड वाले इन परीक्षार्थियों को नोटिस भेजकर अब EOU ये पूछेगी कि परीक्षा माफियाओं के पास इनके डॉक्यूमेंटस और अन्य जानकारी कैसे पहुंची? जांच में पता चला कि ये सभी अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी हैं। इनका परीक्षा केंद पटना था।

रिमाइंडर भेजने के बाद भी NTA ने नहीं भेजे प्रश्नपत्र

इसके अलावा जांच के दौरान कुछ प्रश्न पत्र जले हुए भी मिले हैं। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में जांच के लिए भेजे जाने के लिए EOU ने NTA से मूल प्रश्नपत्र भी मांगा था, लेकिन कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी अभी तक मूल प्रश्न पत्र NTA ने नहीं भेजा है।

स्कूल की छत से जले हुए प्रश्न पत्र बरामद

पटना के खेमनीचक इलाके में जिस लर्न प्ले स्कूल की छत पर ये जले प्रश्न पत्र मिले थे, उसी स्कूल की छत से ये जले प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं। इसी स्कूल के बारे में पटना के DAV स्कूल में परीक्षा के तुरंत बाद पकड़े गए आयुष नाम के छात्र ने पुलिस को ये बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले उसके अलावा 20-25 अन्य छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर देकर यहां रटवाया गया था।

आनन-फानन में बंद किया गया स्कूल

बता दें कि हमारे संवाददाता ने गुरुवार को खेमनीचक इलाके में इस स्कूल को बहुत खोजा लेकिन नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, इस स्कूल को पेंट करके नाम वैगरह मिटा दिया गया है। साथ ही स्कूल को बंद भी कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai