Search
Close this search box.

26 जनवरी की रिहर्सल के कारण दिल्ली में कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम, मेट्रो में भी लगी लंबी लाइन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर रिहर्सल जारी है। ऐसे में दिल्ली में कई स्थानों पर भारी संख्या में जाम देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली मेट्रो में भी लोगों को लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस दौरान कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है। ऐसे में 26 जनवरी से पहले परेड की तैयारियां की जाती हैं। इसे लेकर ट्रैफिक विभाग द्वारा बीते दिनों अलर्ट जारी करते हुए कुछ रास्तों पर लोगों से न जाने की अपील की गई थी। वहीं कुछ वैकल्पिक रूट भी सुझाए गए थे। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर मंगलावर को मध्य दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इस दौरान सैकड़ों यात्री इस जाम में फंसे रहे। इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है।

26 जनवरी की परेड रिहर्सल के कारण दिल्ली में जाम

कर्तव्य पथ के पास भारी ट्रैफिक जैम की तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्या दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से यातायात को नियंत्रित करने के लिए कहना बहुत ज्यादा है। पूरी मध्य दिल्ली जाम में फंसी हुई है। वहीं कुछ यूजर्स ने बताया कि वे काम के लिए देर से पहुंचे या दिल्ली की सड़कों पर लगे जाम के कारण वे काम पर ही नहीं जा सके। बता दें कि इस बीच दक्षिणी दिल्ली में भी भारी जाम की खबर देखने को मिली है। एक यूजर ने सोशल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एमबी रोड पर वह दो घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। वहीं मेट्रो से जाने वाले कुछ यात्रियों ने गणतंत्र दिवस से पहले कड़ी सुरक्षा जांच के कारण मेट्रो स्टेशन पर लगने वाली लंबी कतारों की शिकायत की।

सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे शिकायत

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मेट्रो स्टेशन में लंबी कतार दिखाई दे रही है। यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली मेट्रो प्लीज, हम पीक टाइम में इसका खर्च नहीं उठा सकते। हम ट्रैफिक से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर रहे हैं। कॉर्पोरेट लाइफ के लिए यह यात्रा करने का पीक ऑवर है। हम सभी जानते हैं कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) नजदीक है, लेकिन हम उस समय इसका खर्च नहीं उठा सकते।” बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी और कहा था कि कर्तव्यपथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए चार दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है।

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai