Search
Close this search box.

“संभल में सपा सांसद के घर पर कार्रवाई, बर्क की सीढ़ियां तोड़ी गईं, अवैध निर्माण पर शिकंजा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संभल में हिंसा और बिजली चोरी के मामलों में घिरे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है. उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी अब कार्रवाई शुरू हो गई है. उनके घर के बाहर बनी सीढ़ियों को तोड़ दिया गया है.

संभल में हिंसा और फिर बिजली चोरी में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी एक्शन शुरू हो गया है. प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम सांसद बर्क के घर पहुंची थी. वहां बुलडोजर के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए सांसद के बर्क के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को तुड़वा दिया गया है.

सांसद बर्क पर बिजली चोरी का आरोप, 1.91 करोड़ का जुर्माना

बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है. बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा बिजली विभाग ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, सपा सांसद बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई है…

बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया था कि जब बिजली विभाग की टीम ने सांसद बर्क के घर में लगे मीटर की रीडिंग ली तो वो जीरो निकली थी. जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. नोटिस पर 15 दिन में रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी.

सांसद के पिता ममलूक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज 

जब बिजली विभाग की टीम सांसद बर्क के घर छापेमारी करने पहुंची थी तो सांसद के पिता ममलूक उर्रहमान बर्क की ओर से बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी गई थी. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे. उनके इस बयान को लेकर नखासा पुलिस थाने में बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

संभल हिंसा में भी सांसद के खिलाफ केस दर्ज 

इससे पहले जो 24 नवंबर को संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, उसमें भी पुलिस ने एफआईआर में सपा सांसद बर्क का नाम शामिल किया है. पुलिस का आरोप है कि सांसद बर्क ने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसकी वजह से हिंसा हुई. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायलों में पुलिसवाले भी शामिल थे. पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं.

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai