Search
Close this search box.

Jio ने एक बार फिर मचाई धूम, तीसरी बार बना दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर!”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Reliance Jio ने दुनिया के सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 9 महीने से कंपनी दुनिया के सभी लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर से आगे निकल गई है। हालांकि, एयरटेल ने भी दुनिया की कई कंपनियों को पीछे छोड़ा है।

Reliance Jio ने एक बार फिर से अपना परचम लहरा दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों को लगातार तीसरी बार पीछे छोड़ दिया है। पिछले 9 महीने से रिलायंस जियो मोबाइल डेटा ट्रैफिक के मामले में Airtel, China Mobile, China Unicom और Vodafone Idea से आगे रहा है। इंटरनेशनल कंसल्टिंग और रिसर्च कंपनी Tefficient ने बताया कि जियो के मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल दर साल 24 प्रतिशत का ग्रोथ रहा है।

तेजी से बढ़ा मोबाइल डेटा ट्रैफिक

रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि Airtel का मोबाइल डेटा ट्रैफिक साल दर साल 23 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, China Mobile का मोबाइल डेटा ट्रैफिक साल दर साल महज 2 प्रतिशत बढ़ा है। अपने X पोस्ट में Tefficient ने कहा कि जियो ने लगातारी तीसरी तिमाही में मोबाइल डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

जियो को इस मामले में नुकसान

हालांकि, रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्यां पिछले तीन महीने में कम हुई है। खास तौर पर जुलाई में मोबाइल प्लान महंगा होने के बाद जियो ने 11 मिलियन यानी करीब 1.1 करोड़ यूजर्स खो दिए हैं। अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में कंपनी का यूजरबेस 489.7 मिलियन था, जो जुलाई से सितंबर के बीच खत्म हुई तिमाही में 478.8 मिलियन रह गया है। वहीं, जियो के 5G यूजर्स की संख्यां में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

कंपनी के पास महज दो साल के अंदर में 148 मिलियन यानी 14.8 करोड़ हो गए हैं। चीन के बाहर जियो दुनिया का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर है। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का हर यूजर प्रति महीने 31GB डेटा की खपत कर रहा है। वहीं, कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) भी 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

BSNL के बढ़े यूजर्स

जियो के यूजरबेस में सेंध लगाने का सबसे बड़ा काम BSNL ने किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स की संख्यां पिछले कुछ महीने में 55 लाख बढ़े हैं। BSNL ने जुलाई में 30 लाख और अगस्त में 25 लाख नए मोबाइल यूजर्स जोड़े हैं।

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai