बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी है। अब वह क्या करेंगे इसका खुलासा तो नहीं किया है लेकिन संकेत दिया है कि वह बिहार के जनता की सेवा करते रहेंगे।
पटनाः बिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को वेश बदलकर गिरफ्तार करने वाले चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वह अभी पूर्णिया में आजी के पद पर तैनात थे। शिवदीप अपराध के खिलाफ अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है। वह साल 2006 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।
सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पत्र
शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा है कि ” मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
खुफिया ऑपरेशन के लिए थे चर्चित
शिवदीप लांडे को उनके खुफिया ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। एक बार उन्होंने रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी) को वेश बदलकर रंगे हाथ किया था। जानकारी के अनुसार, लांडे ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे एक इंस्पेक्टर को फिल्मी अंदाज में दबोचा था। वह टी-शर्ट पहने हुए थे और सर पर गमछा लपेट कर उस समय इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था जब थाना प्रभारी खुद रिश्वत का पैसा लेने आया। शिवदीप लांडे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
मीडिया से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे के पीछे केवल एक ही बात कही कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है और इस पर कोई अन्य टिप्पणी नहीं की।
दो सप्ताह पहले ही बिहार सरकार के गृह विभाग ने 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे को पूर्णिया क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया था। इससे पूर्व, लांडे, तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे और सारण क्षेत्र, छपरा में पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी उनकी जिम्मेदारी थी।
शिवदीप लांडे, कोसी क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने बिहार के अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार के प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और उनके इस फैसले को लेकर विभिन्न तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
