Search
Close this search box.

डॉक्टर से जानिए: दिवाली पर पटाखों के जलने पर करें ये उपाय, और बचें इन गलतियों से!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Diwali Burns: दिवाली में पटाखों से या फिर दीये या मोमबत्ती से हाथ-पैर जल गए हैं तो डॉक्टर से जानिए इस स्थिति में तुरंत क्या करना चाहिए.

Diwali 2024: दिवाली के त्योहार पर सभी घरों में दीये जलाते हैं, मोमबत्तियां लगाते हैं और छोटे-बड़े पटाखे जलाकर दिवाली का जश्न मनाते हैं. पटाखों (Firecrackers) से खेलते हुए अक्सर ही बच्चे या बड़े जल जाते हैं. हाथ या पैर ही ज्यादातर इन पटाखों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों को यह समझने में दिक्कत होती है कि तुरंत इस जले हुए हिस्से (Burnt Skin) को ट्रीट कैसे करें. जले हुए हिस्से पर क्या लगाएं, क्या मलें, पानी में रखें या पट्टी बांधे यह पता ही नहीं होता और अक्सर ही व्यक्ति कुछ गलती कर बैठता है जिससे जला हुआ घाव या तो बढ़ सकता है या उसके दाग हमेशा के लिए त्वचा पर पड़ सकते हैं. आप ऐसी गलती ना करें इसीलिए डॉक्टर अग्नि कुमार बोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. डॉ. अग्नि कुमार डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और अक्सर ही जानकारी भरे वीडियो सभी से साझा करते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में जानिए अगर दिवाली पर त्वचा जल जाए तो क्या करना चाहिए.

दिवाली पर जल जाएं तो क्या करें | How To Treat Burns On Diwali

डॉ. अग्नि कुमार बोस का कहना है कि अगर आपकी त्वचा दिवाली पर पटाखे वगैरह से जल गई है तो सबसे पहले अपनी जली हुई त्वचा को ठंडे रनिंग वॉटर के नीचे लाएं यानी नल के बहते पानी के नीचे लेकर जाएं या किसी कप वगैरह से ठंडा पानी जली हुई त्वचा पर डालें. कभी भी जले हुए हिस्से पर बर्फ (Ice) को सीधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है. बर्फ को जले हुए हिस्से पर सीधा लगाया जाए तो इससे आइस बर्न (Ice Burn) हो सकता है और त्वचा और जल सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Agni Kumar Bose (@doctor.agni)

जले हुए हिस्से पर प्लेन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं और उसके ऊपर पट्टी को रखकर टेप से बांधें. कभी भी रूई को सीधा जले हुए हिस्से पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कॉटन फाइबर घाव पर चिपककर घाव (Wound) को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा जब भी आप ड्रेसिंग चेंज करेंगे तो घाव पर चिपकी रूई से दिक्कत ज्यादा होगी और दर्द भी बढ़ेगा.

कुछ दिन बाद जले हुए हिस्से पर फोड़े नजर आ सकते हैं जोकि पूरी तरह सामान्य होते हैं. इसपर आपको नियमित रूप से ड्रेसिंग करते रहना है. अगर ड्रेसिंग नहाते समय गीली हो जाती है तो दिक्कत की बात नहीं है. आप नहाने के बाद ड्रेसिंग को बदल सकते हैं.

 

 

Apna Tv India
Author: Apna Tv India

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Ai / Market My Stique Ai